बेगूसराय-मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह व बेगूसराय जिप के पूर्व चेयरमैन रतन सिंह ने सोमवार को बिहपुर प्रखंड में सघन जनसपंर्क कर भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के लिए मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगा।विधायक व पूर्व जिप चेयरमैन ने बिहपुर के कई गांवों में पहुंचकर लोगों से बात किया व एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत बनाने की अपील किया।
वहीं इस दौरान बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव पहुंचने पर विधायक व पूर्व जिप चेयरमैन काे अजय उर्फ लाली कुंवर के अगुवाई में ग्रामीणों व एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड,पूर्व सरपंच शिव कुंवर,जदयू के जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी,सरोज चौधरी,प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,पंचायत अध्यक्ष बबलू चौधरी,राकेश कुमार,गुड्डू व संजय कुमार समेंत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर समेत राज्य के सभी सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत होने जा रही है।वहीं अजय उर्फ लाली कुंवर ने कहा कि इस बार जनता पीएम मोदी के अबकी बार चार के पार के लक्ष्य पूरा करने का व राज्य में सीएम नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत बनाने का मन बना चुकी है।