नालंदा दंगे में सोशल मीडिया पोस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका, जांच में ADG ने किया खुलासा, अब तक 140 गिरफ्तार

0bf00895b32a50cd1e38702ac24f4b531681056892155624 original

पटना: रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार के सासाराम और नालंदा (Sasaram and Nalanda violence) में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना के बाद से ही दोनों जिला काफी सुर्खियों में है. पुलिस अब भी स्थिति सामान्य करने में जुटी हुई है. वहीं, हिंसा की घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने रविवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नालंदा में 15 प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी, जिसमें 271 नामजद अभियुक्त थे. 140 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) और आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *