पटना: आरजेडी (RJD) की ओर से राबड़ी आवास पर आज इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी. इसमें सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित तमाम महागठबंधन के बड़े नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि जो लोग दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं वे लोग इफ्तार का विरोध कर रहे हैं लेकिन जितने भी लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उनकी संपत्ति की कुर्की हो रही है. इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. जिनकी भी बुरी नजर है उनको बिहार सरकार और बिहार के लोग नहीं बख्शेंगे. आगे उन्होंने कहा कि सरकार रहे या नहीं रहे लेकिन सद्भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए.