जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में दसवीं में रेहान सिंह एवं बारहवीं में नयनानंद बने टॉपर।।

IMG 20230513 075658

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में दसवीं में रेहान सिंह एवं बारहवीं में नयनानंद बने टॉपर।।

नवगछिया। जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई बोर्ड 2023 की दसवीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर रेहान सिंह कक्षा दशम एवं बारहवीं विज्ञान में 94.8% लाकर नयनानंद विदयालय अव्वल रहे। साथ ही साथ द्वादश वाणिज्य में अमित कुमार 83% अंक लाकर अव्वल रहे। प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट अन्य वर्षों की भांति इस बार भी शानदार रहा है। दसवीं की परीक्षा में कुल 78 छात्रों ने भाग लिया था जिसमे 71 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 16 छात्र ने 90 या अधिक फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के टॉपर रहे रेहान सिंह ने 500 में से 470 अंक लाकर 94% प्रथम, द्वितीय टॉपर जुगनू भारती 469 अंक 93.80% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अन्नू प्रिया ने 467 अंक 93.40 % प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। नयानानंद 500 में से 474 लाकर प्रथम, ज्योति प्रभा 470 अंक लाकर द्वितीय वहीं अनुष्का 455 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है, वाणिज्य में 500 में से 415 अंक लाकर अमित कुमार प्रथम स्थान, 410 अंक लाकर नीतीश कुमार द्वितीय एवं 371 अंक लाकर लक्ष्मण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के इस वर्ष के परिणाम से विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी ने उतीर्ण छात्रों को बधाई दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *