दबंगों द्वारा रेलवे गेटमैन को गेट नहीं खोलने पर भद्दी भद्दी गाली और मारपीट करनें की शिकायत।

IMG 20230513 WA0003

दबंगों द्वारा रेलवे गेटमैन को गेट नहीं खोलने पर भद्दी भद्दी गाली और मारपीट करनें की शिकायत।

पसराहा :- ढाला क़े गेटमैन नें थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मारपीट एवं गाली- गलौच की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में वर्णित है। कि गेटमैन जय जय शर्मा जो पसराहा रेलवे केबिन गैंग संख्या बीस में ( रेलवे ट्रैक मैन )पद पर पदस्थापित हूं। बीते सोमवार को समय लगभग सुबह छः बाजें के पाली में गेटमैंन क़े ड्यूटी पर गेट संख्या (22/AC) स्थित पसराहा में तैनात था। ड्यूटी क़े दौरान गाड़ी संख्या (05250) पास करनें क़े लिए स्टेशन मास्टर पसराहा द्वारा गेट बंद करने के आदेश मिलने पर गेट को समय लगभग (05:26AM ) बंद कर दिया गया। और इधर-उधर का आगमन भी बंद कर दिया गया। वहीँ उसी दौरान समय लगभग सुबह साढ़े पाँच बाजें क़े आसपास एक मोटर साइकिल सवार चालक उत्तर सें बंद गेट क़े पास आकर खड़ा हुआ और ऊंची अबाज में बंद गेट को खोलने क़े लिए बोला तो हम बोले कि गाड़ी पास होनी वाली है।

गाड़ी पास होनो क़े बाद गेट को खोला जायेगा। इसकें बाद वह मोटर साइकिल सवार चालक नें मोटर साइकिल बंद कर गेट क़े बूम को नीचें सें झुका कर और बूम को जबरन उठा कर पार कर दक्षिणी बूम को भी पार करनें लगा तो हमनें उसे मना किया । उसकें बाद गाली गलौज क़े भाषा का प्रयोग करतें हुए । जान सें मारनें का धमकी देनें लगा और पास क़े कैम्पस में रखें रेलवे का मेंटल और लाईनर मेरे तरफ़ फेकने लगा तो हम गेंट क़े अंदर जाकर छुप गेये ।

वहाँ खड़े कुछ ग्रामीणों ने कह सुनकर भगाया । ग्रामीणों ने उसका नाम रूपेश कुमार पिता दिनेश सिंह और दादा का नाम मदन सिंह गाँव पसराहा वार्ड नंबर चार थाना पसराहा जिला खगड़िया बताया वहीँ यें घटना बड़ी तेज़ी सें घाटी जिससें मोटर साइकिल का नंबर नहीं देख़ पाए। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला रूपेश कुमार हमारे साथ कभी भी अनहोनी कर सकता है। इधर थाना नें बताया कि आवेदन क़े आलोक में पुलिस नें आवेदन नामजद आरोपी क़े घर पूँछ ताछ करनें गई हुई थी। लेक़िन आरोपी रूपेश कुमार घर सें फिरार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *