नामांकन मे 27मुखिया 17 सरपंच सहित कुल 432 ने पर्चा दाखिल किया

Screenshot 20210912 062400

नामांकन मे 27मुखिया 17 सरपंच सहित कुल 432 ने पर्चा दाखिल किया

रिपोर्ट–शयामानंद सिह भागलपूर

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन मे कुल 432 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें सैनो पंचायत से रितेश कुमार एवं त्रिभुवन साह ने जगदीशपुर पंचायत से रूबी देवी, भवानीपुर देसरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुजीत मंडल एवं कैलाश मंडल, , चांदपुर पंचायत से मुन्नी देवी विनीता चौधरी रंजीता देवी ने अपना पर्चा दाखिल किया वहीं पुरैनी उत्तरी से आमना खातून, फरहाना जमाल, असगरी खातून ब, पुरैनी दक्षिणी से मोहम्मद शाहबाज अंसारी ,पुरैनी टोला सोनू चक से रेखा देवी एवं रेनू देवी, साजंगी से सम्यारा परवीन, इमामपुर से जाहिदा खातून एवं रुना लैला नाज, जमुनी से राजेश पासवान एवं चांद आलम, सन्हौली से ज्ञान वर्धन झा, बैजानी से श्रवण कुमार, मो मानू,शंकर चौधरी, अरविंद यादव, मोहम्मद मुस्तकीम, मिथिलेश महलदार, कुमार कृष्णानंद एवं ललन यादव ने नामांकन दाखिल किया। वही सरपंच पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा पंचायत समिति सदस्य के लिए 31 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 288 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तथा पंच पद के लिए 69प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *