ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम एवं मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के तत्वावधान में लगाया गया आज रक्तदान शिविर
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन , लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम एवम मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के द्वारा मोती मात्री सदन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! आज सातवें वर्षगांठ पर पूरे भारतवर्ष में अभी तक लगभग 250 ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है साथ ही साथ आज के दिन वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया , उसके साथ साथ वृद्ध आश्रम में, अनाथालय में भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं!
एमरा के जनरल सेक्रेटरी बिहार के कमलेश कुमार सिंह ने कहा की पूरे भारतवर्ष में 10हज़ार मोबाइल रिटेलर आज जूम एप एवं फेसबुक के माध्यम से कनेक्ट हुए साथ ही पूरे भारतवर्ष में केक कटिंग का भी आयोजन किया गया ! आज हर एक मोबाइल शॉप पर केक कटिंग का आयोजन हुआ! बताते चलें सातवें वर्षगांठ के अवसर पर भावेश सोलंकी जो 17 जून 2021 को इस कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते हुए हमलोगों को छोड़कर चले गए उनकी याद में भी यह संस्थान पूरे महत्वपूर्ण तरीके से यह कार्यक्रम मनाई! यह जानकारी कमलेश कुमार सिंह एमरा जनरल सेक्रेट्री बिहार ने दी ,साथ ही साथ सुमित कुमार जैन जो चार्टर प्रेसिडेंट लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम के हैं उन्होंने भी यह सारी जानकारी दी साथ ही सभी संस्थान के सारे सदस्य भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।