नवगछिया। नवगछिया खेल संघ के तत्वावधान में रविवार को खेल समर कैम्प का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया में आरंभ हुआ। शिविर में क्रिकेट, योगा, ताइक्वांडो, फिजिकल फिटनेस एवं बालिकाओ को आत्मरक्षा के तरीके की ट्रेनिंग दी जा रही है।शिविर के मुख्य प्रशिक्षक सह संयोजक घनश्याम प्रसाद , सहायक कोच संजय सिंह, मोनी कुमारी, मो नाजिम, मुकेश कुमार सुमन के देखरेख में चल रहा है।
इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, अनुराग साह, खेल शिक्षक मो गुलाम मुस्तफा, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। शिविर 8 दिनो तक चलेगी। उक्त आशय की जानकारी ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने दी।