तालिबान के विरोध में जीवन जागृति सोसाइटी ने किया प्रदर्शन ।। InquilabIndia

Screenshot 20210913 071318

तालिबान के विरोध में जीवन जागृति सोसाइटी ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह ,भागलपुर

भागलपुर के घंटाघर चौक पर जीवन जागृति सोसायटी द्वारा तालिबान के विरोध में प्रदर्शन किया गया , साथ ही संयुक्त राष्ट्र को भी शर्मनाक बताया।
डॉक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में लोगों ने संयुक्त राष्ट्र से मानवता के लिए शर्मनाक तालिबान जैसे आतंकी संगठन के सरकार को जड़ से खत्म करने की मांग की है।
डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि तालिबान जैसी क्रूर आतंकवादी संगठन एक देश को कब्जा कर लिया और विश्व खामोश है। यूनाइटेड नेशन कहने के लिए विश्व का संगठन बना है।
मैं तालिबान से ज्यादा यूनाइटेड नेशन पर सवाल उठाता हूं। मैं पूरे विश्व समुदाय से पूछता हूं और औरतों पर लोगों पर इस तरह से जुल्म और तालिबान की क्रूरता पर चुप रहना क्या उचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *