भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा कई मुद्दों पर की गई प्रेस वार्ता
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर में कई मुद्दों पर आज ट्रक एसोसिएशन वाले प्रेस वार्ता की जिसमें एनएच गड़बड़ होने के कारण 70 किलोमीटर घूम कर जाने की प्रक्रिया पुलिस के द्वारा पैसा उगाही किए जाने की बात आदि सामने आ रही थी बताते चलें कि भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह कहा की पिछले महीने आई बाढ़ के कारण रोड पर पानी आ जाने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा व्यवसायिक वाहनों का परिचालन घोघा भागलपुर मुख्य मार्ग पर बंद करा दिया गया था । अभी स्थिति सामान्य हो जाने के बाद भी परिचालन बहाल नहीं हो पाया वजह पूछे जाने पर बताया जाता है कि बाढ़ प्रभावित लोग सड़क पर अपना जीवन बसर कर रहे हैं। जबकि वास्तविकता कुछ और है। अभी व्यवसायिक वाहन का घोघा से सनहौला ,जगदीशपुर होकर भागलपुर आना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में ज्यादा समय, अनावश्यक डीजल और टोल टैक्स का अतिरिक्त भार वाहन मालिक को वाहन करना पड़ रहा है वर्तमान परिस्थिति में घनी आबादी वाले मार्ग से परिचालन कराया जा रहा है जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि अगर घोघा भागलपुर मार्ग वर्तमान में परिचालन योग्य नहीं है तो फिर रात में पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेताओं के सहयोग से एक हजार रुपये प्रति गाड़ी रिश्वत लेकर कुछ व्यवसायिक वाहनों का परिचालन क्यों कराया जा रहा है?
विदित हो कि टोल प्लाजा के मालिक का स्थानीय नेताओं से मिलकर जगदीशपुर के रास्ते भी परिचालन कराने की सेटिंग करा रखे है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार जिलाधिकारी महोदय को आवेदन दिया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो पहले विरोध करेंगे फिर भी नही मानी गयी तो उसके बाद चक्का जाम करेंगे।