Journalist murdered in Bihar : – बिहार में पत्रकार की हत्या ! अपराधियों ने बीच सड़क पर गला रेतकर की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी…

Journalist murdered in Bihar

Journalist murdered in Bihar : –  बिहार में फिर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर गांव की है, जहां बीच सड़क पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात जब स्थानीय पत्रकार शिव शंकर झा अपने घर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक रोकी और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

WHATSAPP 3 1

Read More… Maruti Brezza : मात्र 2 लाख रुपये में घर लाएं Maruti Brezza, जानिए एसयूवी ब्रेजा के फीचर और EMI समेत सभी फाइनेंस डिटेल्स

Journalist murdered in Bihar बीच सड़क पर पत्रकार की हत्या : –

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर गांव निवासी शिव शंकर झा बीती रात अपनी बाइक से घर जा रहे थे, तभी गांव के शिव मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक रोककर उन पर हमला कर दिया। पहले बदमाशों ने उन पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। फिर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

सड़क पर पत्रकार की हत्या
                                                                               सड़क पर पत्रकार की हत्या

 

“सूचना मिली थी कि मानिकपुर चौक पर किसी व्यक्ति को चाकू मारा गया है. घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसकी सांस चल रही थी. जल्दी से उसे मेडिकल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शिवशंकर झा है. वह मीडिया में काम करता था.”- जयशंकर राय, एसआई, मनियारी थाना, मुजफ्फरपुर.

Read More .. Bihar Government : बिहार में अंचल अधिकारियों पर लगाम, 36 के खिलाफ कार्रवाई…

इस पूरे मामले पर एसआई जयशंकर राय ने बताया कि हमें सूचना मिली कि माड़ीपुर चौक पर एक युवक को चाकू मार दिया गया है। इसके बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो युवक बेहोश पड़ा था और उसकी सांस चल रही थी। इसके बाद उसे तुरंत एसकेएमसीएच लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Follow

 

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।

अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”

इंक़लाब इंडिया भारत का सर्वाधिक भरोसेमंद न्यूज पोर्टल में से एक है। यहां आपको हर छोटी -बड़ी खबरों से रूबरू होने को मिलेगा। देश के प्रमुख शहर के साथ बिहार झारखंड के प्रत्येक जिलों से हमारी रिपोर्टिंग कार्य प्रगति पर है, अगर हमारे पोर्टल के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हो तो जल्द संपर्क करे. आपकी सहायता करने में हमें गौरवान्वित महसूस करेंगे।

इंक़लाब इंडिया भारत का सर्वाधिक भरोसेमंद न्यूज पोर्टल में से एक है। यहां आपको हर छोटी -बड़ी खबरों से रूबरू होने को मिलेगा। देश के प्रमुख शहर के साथ बिहार झारखंड के प्रत्येक जिलों से हमारी रिपोर्टिंग कार्य प्रगति पर है, अगर हमारे पोर्टल के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हो तो जल्द संपर्क करे. आपकी सहायता करने में हमें गौरवान्वित महसूस करेंगे।

WhatsApp Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *