दरअसल मामला है की तारापुर नगर पंचायत नव घठित निर्वाचित हुआ है जिसके बाद तारापुर नगर पंचायत में दिसंबर माह में चुनाव हुआ जिसमे मुख्य पार्षद के पद पर नीलम देवी की जीत हुई परन्तु जीत के बाद ही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि योगिन्द्र मंडल सहित उसके यमले कफ़ले की दलाली बढ़ गयी इसी दौरान बुधवार को तारापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में सड़क के योजना की समीक्षा करने पहुँचे अभियंता असीम कुमार जिससे मैंने पत्रकार होने के नाते प्रकल्लित राशि की जानकारी हेतु अभियंता से पूछा तो नगर पंचायत तारापुर मुख्य पार्षद पति योगेंद्रर मंडल के दो दलाल परमानन्द चौधरी के पुत्र मनोरंजन चौधरी ऊर्फ डब्लू जो वार्ड 15 के निवासी है व कपिलदेव शर्मा के पुत्र धर्मवीर शर्मा द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा यहां से चले जाओ नही तो तीन दिन में तुमको मौत के घाट सुला देंगे इतना ही नही मारपीट गालीगलौज करने की बात कहने लगे।
अभी हाल फिलहाल में ही अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल यादव की हत्या हुई है ठीक उसी प्रकार तारापुर में भी अपराधी प्रवती के लोग मुझे भी जान से मारने की धमकी देते है।
वही मुख्य पार्षद के पति योगेंद्र मंडल के द्वारा बार बार धमकी दी जाती है की मै राजद का वरिष्ठ नेता हूँ और मेरी अभी सरकार है मैं जिस समय चाहूं तुम्हारी हत्या करवा सकता हूँ।
जिसपर मैंने अपने बचाव हेतु मुंगेर न्यायालय में सहना दर्ज कराया है एवं वर्ष 2023 के मई महीने में तारापुर थाना में सहना दर्ज कराया था. परन्तु यह सभी लोग गुंडे प्रवती के है जो हमेशा मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देते रहते है।