नेपोटिज्म पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, बॉलीवुड अवॉर्ड्स को बताया धोखा, जारी की अपनी लिस्ट

Screenshot 20230221 192723 Chrome

खरी-खरी बात कहने के लिए प्रसिद्ध एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर स्टार किड्स पर निशाना साधा है. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और वरुण धवन को मिले दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स पर आपत्ति जताते हुए अपनी बनाई हुई लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी कर दी है. कंगना ने इन विजेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि ‘नेपो माफिया हर किसी का हक छीन लेते हैं, मैं बताती हूं विजेता कौन होने चाहिए’.

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड में श्रीमद भागवत गीता का सहारा लेते हुए नेपोटिज्म पर जमकर निशाना साधा. कंगना ने लिखा ‘नेपो इंसेक्ट्स की लाइफ, पैरेंट्स के नाम और कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल करते है, दो पापा जो चापलूसी,काम ने के लिए करते हैं, अगर कोई सेल्फ मेड आए तो उसका करियर बर्बाद कर दो. अगर कोई किसी तरह बच जाता है और लगातार उत्पीड़न की शिकायत करता है तो उनको बिकाऊ माफिया पीआर से जेलस या पागल बोलकर डिसमिस और डिसक्रेडिट कर दो..यही तो तुम्हारी करतूतें हैं, लेकिन मैं अब आप सभी को नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्प ले चुकी हूं….जब चारो तरफ इतनी बुराई हो तो कोई जीवन की सुंदरता में रम नहीं सकता है..श्रीमदभागवत गीता कहती है कि बुराई को नष्ट करना ही धर्म का प्रमुख काम है’.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *