खरीक पुलिस ने तीन जिंदा गोली के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार ।।
नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खरीक बाजार में छापेमारी कर स्थानीय निवासी सौरव कुमार को तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि तलासी में सौरव के जेब से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर खरीक थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मेडीकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।