लालू यादव का जन्मदिवस बना सद्भावना दिवस, दलित बस्तियों में बंटे कलम, कॉपी और मिठाइयां

IMG 20250611 WA0030


बिहपुर: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिवस बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सद्भावना दिवस के रूप में पूरे जोश के साथ मनाया गया। जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान और युवा जिलाध्यक्ष अमन आनंद के नेतृत्व में खरीक प्रखंड के राजद कार्यालय में केक काटा गया, तो दूसरी ओर गणेशपुर और विक्रमपुर की दलित बस्तियों में बच्चों के बीच कलम, कॉपी और मिठाइयों का वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी गई।

सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता अवनीश कुमार ने कहा – “लालू यादव सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए उम्मीद की मशाल रहे हैं। उनके जन्मदिवस को हम सेवा और सद्भावना के रूप में मना रहे हैं।”

इस अवसर पर मौजूद रहे:
राजद नेता अवनीश कुमार, युवा राजद प्रभारी रितेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव, प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव, खरीक प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, पूर्व प्रमुख अमरिंदर सिंह निषाद, अभिषेक, मोहम्मद राजु, अविनाश शर्मा, निशांत भारती, संजीव कुमार, मोहम्मद बिलाल, लालू यादव, मणिलाल पासवान समेत अनेक कार्यकर्ता।

कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा राजद जिला प्रधान महासचिव महमूद गजनबी ने किया।

इस तरह लालू यादव का जन्मदिन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा का प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *