शहीद प्रभु नारायण धन्ना-माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट: पेनल्टी शूट में उत्तर प्रदेश ने शाहपुर पटोरी को दी मात

IMG 20250611 WA0026

मानसी (खगड़िया), भाजपा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री संजय खंडेलिया जी के नेतृत्व में युथ फाउंडेशन खगड़िया द्वारा आयोजित शहीद प्रभु नारायण धन्ना- माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में आज ग्रुप-B का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

img 20250611 wa00256135854730216865531

मानसी रेलवे मैदान में खेले गए इस मैच में शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) बनाम उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा, जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। रोमांचक पेनल्टी शूट में उत्तर प्रदेश की टीम ने 6-5 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. कुमार देवरत ने किया, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रितु राज उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, ग्रामीण उत्तरी मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर।
युथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील साह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, सह मेडिकल प्रभारी संतोष कुमार, कार्यक्रम संयोजक नलिन सिंह समेत शंकर कुमार सिंह, सनोज शर्मा, रोशन कुमार, अंकित कुमार सानू, कौशिक, निशांत यादव, राहुल भगत, नितीश कुमार, राहुल कुमार व अरुण कुमार की भी सक्रिय भागीदारी रही।

मैच के रेफरी पैनल में मुख्य रेफरी विनय कुमार, सहायक रेफरी रोशन गुप्ता, कैलाश कुमार पंडित एवं सिद्धेश कुमार सिद्धार्थ शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखते ही बन रहा था। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि डॉ. कुमार देवरत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और टूर्नामेंट को खेल भावना और युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक बताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *