हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक करें.
Liquor Sale : चाहे बर्थडे का सेलिब्रेशन हो या दोस्तों के साथ वीकेंड वाली पार्टी… ड्रिंक्स के बिना जश्न अधूरा सा लगता है. हालांकि, कुछ लोग घर पर ही पीने का इंतजाम कर लेते हैं, तो कई रेस्ट्रोरेंट्स में जाकर इंजॉय करते हैं. जहां अल्कोहल की ऊंची कीमतें उनकी रंग में भंग मिला देती हैं. जी हां, आप जब कभी दोस्तों के साथ बार/रेस्टोंरेंट गए होंगे तो कोशिश यही रही होगी कि कोई डिस्काउंट मिल जाए या फिर एमआरपी वाला ऑफर, क्योंकि भैया… 300 रुपये में 30एमएल लेकर किसे अपनी जेब खाली करवानी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अल्कोहल की एक प्राइस लिस्ट वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. इस मेन्यू को नेवी मेस का बताया जा रहा है. पर अगर आपको ब्रांडेड बोतल मात्र 100-100 रुपये में मिल जाए. आप कहेंगे हो जाएगी बल्ले-बल्ले. पर रुकिए. यह आपके लिए नहीं है..
दरअसल, अनंत (@AnantNoFilter)नाम के एक ट्विटर यूजर ने नेवी ऑफिसर्स के मेस से मेन्यू की तस्वीर शेयर की है. इसमें व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड बेहद कम कीमतों पर मिल रहे हैं. अधिकांश ड्रिंक की कीमत 100 रुपये से कम है. मेन्यूकार्ड शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, मेरा बैंगलोर वाला दिमाग इन कीमतों को समझ नहीं सकता. इतनी सस्ती शराब देखकर यूजर्स चौंक गए. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किए.
My Bangalore brain cannot comprehend these prices pic.twitter.com/g9SrzWfcA4
— Anant (@AnantNoFilter) February 4, 2023
Liquor Sale : खास रियायत देती सरकार
बता दें कि आर्मी के जवानों को सरकार कई सामानों पर खास रियायत देती है. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से छूट दी जाती है. इन्हीं से एक शराब की महंगी बोतलें भी हैं. यही वजह है कि मिलिट्री कैंटीन में शराब और किराने का सामान कम से कम 10-15% सस्ता मिलता है. कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है. इन कैंटीन्स में सालाना करीब 2 अरब डॉलर से अधिक मूल्य की बिक्री होती है. यह देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है. हालांकि, बीते दिनों सरकार ने विदेशी सामान न रखने के आदेश दिए थे.
Liquor Sale : 1.15 लाख बार देखा गया
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. अब तक, इसमें 1.15 लाख बार देखा जा चुका है और 600 से ज्यादा लोगो ने इसे लाइक किया है. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने आर्मी कैंटीन में मिल रहे सामान सस्ते होने को अच्छा कदम बताया क्योंकि यह जवानों के लिए है. कुछ लोग सवाल कर रहे हैं. इस पर अनंत ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि सबको पता है कि जवानों को सस्ता सामान मिलता है. इस पर इतना हंगामा क्यों. एक यूजर ने कहा, हाहाहाहा, यह डीएसओआई मेन्यू जैसा लगता है. अच्छा लगा! हमें बैंगलोर में 500 रुपए में एक किंगफिशर मिल जाता है. एक ने कहा, 60 एमएल के लिए अविश्वसनीय कीमतें, यह कहां है?” एक अन्य इंटरनेट यूजर से पूछताछ की.
हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें : |