श्रवण आकाश, खगड़िया
परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्हैयाचक गांव के मध्य विद्यालय दक्षिण के मैदान पर जय मां काली क्रिकेट टीम के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मड़ैया ने बिहपुर को हराकर जीता चमचमाती शिल्ड।
उक्त टुन्नामेंट के टेस्ट मैच में जहां भागलपुर, नारायणपुर, सलारपुर, सुल्तानगंज, माधवपुर, कन्हैया चक, मड़ैया, बिहपुर आदि कई अन्य गांवों के क्रिकेट टीमों ने अपनी अपनी खेल प्रदर्शन किया था। जहां बेहतरीन खेल प्रदर्शन के बदौलत मड़ैया बनाम बिहपुर क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबले खेलाया गया, जिसमें मड़ैया क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 253 रन बनाकर आॅल आउट हो गए..
वहीं इसके जवाब में मड़ैया क्रिकेट टीम ने 315 रन बनाकर कुल 62 रनों से बिहपुर क्रिकेट टीम को हराकर जीता चमचमाती शिल्ड। इतना ही नहीं बताते चलें कि मड़ैया क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद माज को बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने अर्थात 26 गेंद में 142 रन बनाए जाने को लेकर निर्णायक मंडली द्वारा मैंन आफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, टाॅप स्कोरर शिल्ड से सम्मानित किया गया। अम्पामर की भुमिका बुलबुल राय, अखिलेश राय, बबलू चौधरी थे जबकि स्कोरर के रूप में राजा कुमार, अंकित कुमार, चिराग कुमार और माधव कुमार, सत्यम कुमार उद्घोषक की भुमिका अदा कर रहे थे। इसके उपरांत खेल समाप्ति पर ग्रामीण महिला नेत्री सह समाजसेवी वंदना देवी और आलोक रंजन चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता – उपविजेता टीम को अपने हाथों से चमचमाती शिल्ड प्रदान कर उत्साह बढ़ाया। मौके पर ग्रामीण कार्यकर्ता व सहयोगी केशव चौधरी, अमरेश चौधरी, सीनू कुमार सन्नी आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।