अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर परबत्ता के विभिन्न गांवों में कलशयात्रा निकाल विभिन्न गांवों में पहुंचाई गई अक्षत – चावल

IMG 20240102 WA0020

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत कलस यात्रा मंगलवार को परबत्ता पहुँचे I मौके पर प्रखंड के विभिन्न गॉंव के बीजेपी कार्यकर्ताओं व श्रद्धालु इस कलश शोभा यात्रा में भाग लेकर यात्रा की गरिमा को बढ़ाया I इधर भाजपा जिला मंत्री अजीत कुमार उर्फ नटबर, बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू हजारी, अमित कुमार दीपक सिंह आदि ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर भगवान रामलाल आदि की प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है I इस कार्य के लिए विभिन्न राज्यों में कलश शोभा यात्रा शुरू किया गया है I इस कार्य को सफल बनाने के लिए प्रखंड के विभिन्न स्थानों से बीजेपी कार्यकर्ता व धर्मावलंबियों की भीड़ लगी हुई है I

बताते चलें कि अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सामान के लिए समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर है। अब इसके लिए श्री राम मंदिर से अक्षत को लोगों के घरों तक पहुंचा जा रहा है। प्रखंड के अलग-अलग गांवों में इसके लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से अक्षत पहुंचाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस दिन से मंदिर से आधिकाधिक तौर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। अभी मंदिर निर्माण के आखिरी चरण का काम चल रहा है। इस विषय में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने PTI को दिए वीडियो इंटरव्यू में कहा था। अयोध्या के भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होगी। वही मिश्रा ने कहा कि भगवान राम के मंदिर का बोतल 31 दिसंबर 2023 को पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। 31 दिसंबर तक भगवान राम लाल की जिस मूर्ति की प्रतिष्ठा होगी उसका भी अंतिम स्वरूप मिल जाएगा।

उक्त कलशयात्रा में शामिल भाजपा नेता जितेंद्र राय, संजय कुमार,जय प्रकाश कुंवर, मनोज चौधरी, शिवशंकर सिंह, वंदना कुमारी, रामा देवी, जिला परिषद शैलेन्द्र कुमार शैलेश आदि ने लोगों से अपील कि वे उसे दिन अयोध्या ना जाए और अपने घर गांव में ही पूजा करें। लोग अपने गांव में घरों में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाए और प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट विभिन्न चैनलों के द्वारा की जाएगी। जिसका घर बैठे आनंद लें। अंततः उक्त लोगों का कहना है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भारी भीड़ होने की संभावना है, जिससे सुरक्षा और सुविधाओं में दिक्कतें आ सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *