जमालपुर प्रखंड प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नया रामनगर जमालपुर क्षेत्र की सशक्त एवं कर्मठ प्रत्याशी मधु बेबी ने जमालपुर सीआई कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया वही उनके समर्थकों में भी भारी उत्साह देखा गया ढोल नगाड़ों के साथ समर्थक थिरकते दिखे ढोल नगाड़ों के साथ साथ अपने आवास स्थान नया रामनगर जमालपुर से होते हुए दर्जनों वार्ड में भ्रमण भी किया वहीं मां दुर्गा मंदिर में जाकर माता रानी का आशीर्वाद भी लिया काफिला में शामिल हजारों समर्थक मधु बेबी जिंदाबाद, संतोष सिंह जिंदाबाद, कहां फंसे हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में आदि नारे लगा रहे थे समर्थक। मनभावन फूल मालाओं से लदी ओपन वाहन पर सवार मधु बेबी एवं संतोष सिंह हाथ जोड़े जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांग रहे थे क्षेत्र की जनता भी नारा लगाकर एवं हाथ मिलाकर मधु बेबी एवं संतोष सिंह का अभिवादन कर रहे थे।नामांकन के उपरांत हजारों की संख्या में महिला पुरुष बुजुर्ग एवं युवाओं ने मधु बेबी एवं संतोष सिंह को फूलों की माला बनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी। नामांकन के उपरांतमीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुखिया प्रत्याशी नया रामनगर जमालपुर प्रखंड के प्रत्याशी मधु बेबी ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के रास्ते से आगे ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी अपने क्षेत्र को आदर्श पंचायत बनाना एवं अपने क्षेत्र में बेटी,बहू एवं बहन बनकर जनता की सेवा करूंगी मुझे उम्मीद है कि जो स्नेह प्यार जनता का मिल रहा है वह हमेशा स्नेह प्यार मिलता रहेगा।नामांकन में पूरी भीड़ को देखकर उनके विरोधियों की नींद उड़ गई है विरोधियों की बेचैनी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत राम नगर पंचायत से मधु बेबी ने मुखिया पद के लिए सीआई में नामांकन दाखिल किया।
