नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्यवाई:अपराध की योजना बना रहे आठ अपराधकर्मियों को आग्नेयास्त्र व ग़ोली के साथ किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार, ग़ोली व अन्य सामान बरामद

मौजमा गंगा दियारा स्थित एक बासा पर जमा हुए थे सभी अपराधी

नवगछिया। भवानीपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार मौजमा दियारा क्षेत्र स्थित एक बासा पर छापेमारी कर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र व ग़ोली के साथ कुल आठ अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। मामले को लेकर शुक्रवार को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि गठित टीम के द्वारा मौजमा दियारा स्थित चौहद्दी निवासी कुख्यात इंदु यादव के बासा पर छापेमारी कर उक्त बासा की घेराबंदी कर एक भूसा घर की तलासी लेने पर अपराध की योजना बना रहे कुल आठ अपराधकर्मियों को आग्नेयास्त्र, ग़ोली एवं अन्य अबैध सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

20240329 1805543164452425414931618

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी वार्ड संख्या- 2 निवासी इंदु यादव पिता स्व किशुन यादव, खगरिया जिला के मानसी बाबुटोला जालिम गांव निवासी अखिलेश कुमार यादव पिता फूलो यादव, मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के भिखाटोला भटगामा निवासी विपिन यादव पिता स्व कैलाश यादव, रतन कुमार पिता सुरेश मंडल, कुमोद मंडल पिता तारणी मंडल, शेखर कुमार पिता लखन मंडल, बिनोद मंडल पिता मानसिंह मंडल व संजीत मंडल पिता स्व उमेश मंडल शामिल है। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास पता किया किया जा रहा है। बरामद आग्नेयास्त्र: तीन देशी कट्टा, 315 बोर नियमित दो रायफल, 21 पिस जिंदा ग़ोली, 5 एंड्रॉयड मोबाईल एवं एक कीपैड मोबाइल बरामद कर जप्त किया गया। वही मामले को लेकर भवानीपुर थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। इस छापेमारी दल में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार, पुअनि नीलमणि कुमार, पुअनि शशिभूषण प्रसाद, हवलदार दिलीप कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी ने कहा, नवगछिया पुलिस की ओर से यह बड़ी कार्यवाई की गई है। छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Comment