मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन में बीपीआरओ काजल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड कार्यपालक सहायक कमलजीत कुमार पाठक, पंचायत कार्यपालक सहायक रत्नेश कुमार, पंचायत सचिव बीरबल कुमार और सिद्धांत कुमार समेत ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र अन्य पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा करना था। बीपीआरओ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत egramkachari.bihar.gov.in पोर्टल का निर्माण किया गया है। यह पोर्टल 16 जनवरी 2025 से ग्राम कचहरियों में दायर सभी दीवानी और फौजदारी मामलों का ऑनलाइन निष्पादन और अनुश्रवण सुनिश्चित करेगा।
बैठक में बताया गया कि पंचायती राज विभाग ने इस पोर्टल के संचालन के लिए जिले के प्रोग्रामर और ई-पंचायत सॉफ्टवेयर के नोडल अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया है। साथ ही ग्राम कचहरी में पदस्थापित सरपंच, उप सरपंच, पंच, सचिव और न्यायमित्र को भी प्रशिक्षित किया गया है।

ई-ग्राम कचहरी के क्रियान्वयन के निर्देश:
1. सभी ग्राम कचहरियों में दायर वादों और अभिलेखों का अद्यतन व स्कैनिंग कार्य एक जनवरी 2025 से सुनिश्चित किया जाएगा।
2. ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर वाद की प्रविष्टि, सुनवाई की तिथि निर्धारण और पारित आदेशों की अपलोडिंग का कार्य कार्यपालक सहायकों द्वारा किया जाएगा।
3. पंचायत सचिवों का दायित्व होगा कि वे उपलब्ध संसाधनों से पोर्टल का संचालन सुनिश्चित करें।
4. 16 जनवरी 2025 से सभी वादों का निष्पादन, सुनवाई और निर्णय पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
बैठक में बीपीआरओ ने कहा कि यह प्रणाली ग्राम कचहरियों को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगी। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को अपने-अपने दायित्वों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।