शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन !!!
शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए भागलपुर के सदर अनुमंडल सचिव सह प्रमंडल मीडिया प्रभारी डॉ रवि शंकर, जिला पार्षद राजकुमार प्रसून, अनुमंडल उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, शिक्षक संघ कार्यकारिणी सदस्य अनुमंडल डॉ चंदन कुमार एवं डॉक्टर मदन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दस सूत्री मांगों को रखते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को ज्ञापन दिया। दस सूत्री मांग को रखते हुए ज्ञापन सौंपकर जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल सचिव सह प्रमंडल मीडिया प्रभारी डॉ रवि शंकर ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसे उत्क्रमित कर बनाया गया है, उसमें प्रधानाध्यापक शिक्षक और कर्मचारी का पद सृजित नहीं किया गया है। जिसे सृजन करने की आवश्यकता है। उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रायः मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है। जिसकी योग्यता कम है। जिससे शिक्षकों में असंतोष बना रहता है। इसमें नियमित प्रधानाध्यापक की व्यवस्था की जाय सरकार द्वारा स्थानतरण संबंधी अधिसूचना जारी किया गया है व शिक्षकों के हित में नहीं है उसमे सुधार किया जाय। सरकार द्वारा घोषित अपेक्षित वेतन वृद्धि को 15% वृद्धि के साथ तत्काल लागू कर एरियर भुगतान की व्यवस्था की जाय। दिव्यांग महिला के तर्ज पर पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाय आदि अन्य मांगों को रखते हुए ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों पर अमल करने का आग्रह किया है।