नवोदय नगरपारा शत प्रतिशत सभी छात्र उत्तीर्ण

GridArt 20240514 002456642 2 scaled

आस्था 94•6 अंक प्राप्त कर नवोदय की बनी टॉपर

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के छात्रों का पास प्रतिशत 100% है। कक्षा दशम में आस्था राज 94.6% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही जबकि दुसरा स्थान पर आर्यन भास्कर (94.4) एवं तीसरे स्थान पर आशीष कुमार (94.2)अंक लाकर सफलता का परचम फहराया। विज्ञान द्वादश में प्रथम स्थान पर शिवानी कुमारी (92%) दूसरे स्थान पर अभिषेक आनंद (91.6)वहीं, तीसरे स्थान पर मासूम कुमारी ने 90.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य द्वादश में प्रथम स्थान पर आर्यन राज (90%), दूसरे स्थान पर खुशी कुमारी(89.8%) वहीं तीसरे स्थान पर श्रुति कुमारी (89.2%) रही।

नवोदय के प्राचार्य रोशन लाल,नवोदय विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम से आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने आप को साबित किया है। आशा है विद्यालय के सभी बच्चे अपने जीवन में निरंतर आगे भी ऐसे ही सफलता को हासिल करेंगे।विद्यालय से शिक्षकगण बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *