पुर्व सरपंच के निधन पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने जताई गहरी दुःख
श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के बहुचर्चित डुमरिया बुजुर्ग गांव के पूर्व सरपंच, समाजसेवी, मृदुभाषी कार्तिक चौधरी का बीते सोमवार की दोपहर निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही सियादतपुर अगुवानी पंचायत समेत पूरे प्रखंड में शोक की लहर फैल गया। पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई । उनके पुत्र प्रभाष कुमार उर्फ बबलू चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
उनकी इलाज कराई जा रही थी कि अचानक सोमवार को ही दोपहर उनका निधन हो गया। वही पंकज चौधरी, बिबेक राज, श्रवण आकाश, सुनिल चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी आदि ने कहा कि आप जनसेवा के अपने पुनीत कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सब की हृदय में रहेंगे। मौजूद विधायक डॉ संजीव कुमार, निरंजन चौधरी, मनीष कुमार, हिमांशु कुमार आदि लोगों ने गहरी दुःख जताते हुए कहा कि नेक दिल वाले इंशान और जनता के हित में सदैव तत्पर रहने वाले पुर्व सरपंच का निधन अत्यंत दुखदाई है, आप जनसेवा के अपने पुनीत कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबों के हृदय में रहेंगे। मां भगवती से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।