नया गांव ने तेलघी टीम को तीन विकेट से हराया हराया

बुधवार को बिहपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय जयरामपुर में क्रिकेट क्लब जयरामपुर के द्वारा राजेश कुमार सौरभ कुमार के संयुक्त नेतृत्व में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज पू्र्व कप्तान संतोष कुमार एबीभीपी के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद भारद्वाज युवा नेता सौरभ कुमार आयोजन राजेश कुमार छोटू कुमार ने फिता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उद्घाटन मुकाबला तेलघी एवं नया गांव के बीच खेला गया।

img 20240222 wa00013337260953414275069

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस जीतकर तेलघी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर के इस मुकाबले में तेलघी अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए । सनी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए वही जवाब में खेलने उतरी नया गांव की टीम अपने 7 विकेट खोकर इस उद्घाटन मुकाबले को अपने नाम किया जिसमें से सर्वाधिक संजीत कुमार ने 61 रन बनाए वही सबसे अधिक विकेट सिमरन कुमार ने 6 विकेट लिए इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच सिमरन कुमार रहा आयोजक राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीम हिस्सा ले रही है कल का मुकाबला नारायणपुर और बगडी के बीच खेला जाएगा इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में संतोष कुमार एवं चुनमुन कुमार कॉमेंटेटर के रूप में अंकित कुमार एवं विपिन गर्ग तथा स्कॉलर के रूप में साहिल कुमार एवं सत्यम कुमार ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Comment