पड़ोसी युवकों ने  दुष्कर्म की घटना के उपरांत मासूम बच्ची का गोली मार की हत्या, आरोपी मौके से हुए फरार

श्रवण आकाश – खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार करने देना वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई और विरोध करने पर दरिंदे ने उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. मामले की जानकारी मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

img 20231115 wa00049193798428207241047
परिजन

मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और पुलिस को मृतका के परिजनों के लिखित आवेदन का इंतजार है. मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाया था.

img 20231115 wa0003195151602398403949
ग्रामीण

इधर घटना से गांव के लोगों के बीच जबरदस्त आक्रोश है. घटना को लेकर बताया जाता है कि बच्ची घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोस के दरिंदे की बुरी नजर उस पर पड़ी और उसे बहला-फुसला कर अपने पास बुला लिया. जिसके बाद बच्ची को घर के भीतर लेकर गए और फिर उसे हवस का शिकार बनाने की कोशिश की गई. आरोप है कि बच्ची द्वारा घटना का विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई. पीड़िता के परिजनों की मानें तो आरोपी के द्वारा बताया गया कि बच्ची खेलने के दौरान छत से गिर गई. घटना के बाद बच्ची को एक निजी डॉक्टर के भी पास ले जाया. जहां से रेफर किए जाने पर बच्ची को परिजन इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई


बताया जाता है कि बच्ची के शरीर पर जख्म के निशान थे. जिसे देख महिलाएं उनके साथ घिनौनी हरकत किए जाने का अंदेशा व्यक्त कर रहीं हैं. हलांकि मामला जांच का है. उधर लोगों के बीच पनपते आक्रोश को देखकर आरोपी के फरार हो जाने की बातें सामने आ रही है.

Leave a Comment