परबत्ता अंचल में नए अंचलाधिकारी विनीता ने लिया योगदान, भूमि विवाद की समस्या को खत्म करना होगी पहली प्राथमिकता

IMG 20240216 WA0012

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता अंचल के नए अंचल अधिकारी बिनिता ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में योगदान दिया। मौके पर राजस्व अधिकारी चंदन कुमार मौजूद थे। बीते दिनों बिहार राजस्व सेवा में हुए बड़े पैमाने पर तबादले के तहत अंचल के अधिकारी का तबादला के उपरांत बिनिता ने परबत्ता अंचल का पदभार ग्रहण किया है। आपको मालूम हो कि पुर्व में जहां राजस्व अधिकारी चंदन कुमार को अंचल का कार्य सौंपा गया था, जो अपने पद का निर्वहन महीनों से करते आ रहे थे। जो अब मात्र राजस्व अधिकारी का ही कार्य करेंगे। वही नए अंचलाधिकारी सीओ बिनिता ने पदभार ग्रहण करते हीं जरूरी प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा विधि व्यवस्था के संदर्भ में लोगों के सहयोग से बेहतर प्रयास करने की बात कही। इतना ही नहीं, पदभार संभालने के उपरांत नव पदस्थापित सीओ ने अपने विभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया।

img 20240216 wa00098536652593144566325

मौजूद राजस्व अधिकारी व अन्य कर्मचारियों और लोगों ने उन्हें बुके देखकर सम्मानित किया। वहीं उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारी से वर्तमान स्थिति और कार्य की समीक्षा की तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ मौजूद सभी अंचल कर्मियों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का निर्देश दिया । पुछताछ में सीओ बिनिता ने कहा कि अंचल कार्यालय में जमीन और राजस्व संबंधित कार्य दाखिल खारिज, भुमि संबंधि विवाद आदि कार्यों को प्राथमिकता दे अविलंब व ससमय निष्पादन करने की बातें बताई।उन्होंने कहा कि जाति, आवासीय, प्रमाण पत्र को ज्यादा दिन तक पेंडिंग नहीं किया जाएगा। बिचौलियों को कभी पनपना नहीं दिया जाएगा । उन्होंने आम लोगों से सहयोग का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *