युं हीं नहीं, स्टार क्लब इलाकों में बनी चर्चा का विषय, प्रतियोगिता में श्रुति और अंशु ने ने मारी बाजी

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में सरस्वती पूजा आयोजन का है विशेष महत्व व चर्चा। मालूम हो कि परबत्ता प्रखंड के समस्त गांवों में आयोजित सरस्वती पूजा पंडालों और क्लबों की अपेक्षा डुमरिया बुजुर्ग के स्टार क्लब जो बीते सन् 1989 ई० से लगातार धार्मिक विधि विधान सह भव्य पंडाल निर्माण को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है। चर्चाओं का वजह अन्य क्लबों की भांति भव्य व विशाल पंडाल के निर्माण के साथ ही साथ अश्लीलता से परे गाने का उपयोग। अन्य जगहों पर जहां पुजा पंडालों में इन दिनों अश्लील गाने का उपयोग युवाओं, छात्रों और समिति के सदस्यों द्वारा जमकर किया जा रहा है, तो वही स्टार क्लब में अश्लीलता पर क्लब के प्रबंधन द्वारा पुर्ण पाबंदी है। इतना ही नहीं, प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी शांति वातावरण में भक्ति संगीत के साथ सनातनी भेष भुसा में की जाती है।

img 20240216 wa00025651549556251505516

उक्त क्लब में पुजा के उपरांत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रश्नोत्तरी क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 के बीच हुई प्रतियोगिता में पंकज चौधरी की पुत्री श्रुति कुमारी प्रथम, राजीव चौधरी की पुत्री सुहानी कुमारी द्वितीय और शंकर चौधरी के पुत्र प्रशांत कुमार ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। जबकि वहीं कक्षा 9 से 12 वीं के बीच हुई प्रतियोगिता में अमितेश सिंह की पुत्री अंशु सिंह प्रथम, नंदकिशोर सिंह की पुत्री सुनिधि कुमारी द्वितीय, राजीव कुमार राय की पुत्री आदिती कुमारी तृतीय पुरस्कार हासिल किया। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील चौधरी, रामचरित्र कुंमर, दयानंद चौधरी आदि के हाथों पुरस्कृत किया गया।

img 20240216 wa00037076858221235152674

वही स्टार क्लब, डुमरिया बुजुर्ग में मौजूद रजनीश कुमार, बिबेक राज, पंकज चौधरी, गौतम कुमार, अनुपम कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने बताया कि मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा एवं विद्या में नई ऊर्जा का संचार होता है। मां सरस्वती ज्ञान, विवेक, कला व साहित्य की देवी है । इनकी आराधना का उद्देश्य सद्गुणों को बढ़ावा व सार्थक सृजन करना है। आज के दिन हम सबों ने मां शारदे से मांगा की आने वाली मुश्किल भरे को आसान कर दें। जीवन की हर क्षेत्र में विद्या की अपनी महत्व है और आज के समय में ज्ञान के बिना सब कुछ अधूरा है, जिसके पास ज्ञान है। उनके लिए कई क्षेत्र खुले होते हैं । मौजूद कार्यकर्ताओं सह छात्र छात्राओं का कहना था कि उनके द्वारा अपने लिए मन से ज्ञान का आशीर्वाद मांगा गया है, जिससे उनका जीवन सफल हो।

Leave a Comment