बिहपुर थाना के राहुल कुमार ठाकुर और झंड़ापुर के मधुसूदन पासवान बने नए थानाध्यक्ष
बिहपुर सर्किल के नए इंस्पेक्टर बने आलोक कुमार
नवगछिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन और झंड़ापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार के स्थानांतरण के बाद शनिवार को बिहपुर के नये थानाध्यक्ष के रूप में राहुल कुमार ठाकुर और झंड़ापुर थाना में मधुसूदन पासवान ने पदभार ग्रहण किया। वही बिहपुर सर्किल के नए सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने पदभार लिया। कार्यभार संभालने के बाद नये थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
शराब व शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी। क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इलाके में अमन चैन स्थापित रहेगा। अपराधी चाहे कोई भी हो बख्शे नहीं जायेंगे। दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने व कम रफ्तार में वाहन चलाने की अपील किया और कहा, नाबालिक वाहन न चलाएं। क्षेत्र में लगातार वाहन जांच की जा रही है।