BIHPUR में NH31 पर इंजन ऑयल टैंकर से आने वाला तेल कट्टी का हुआ भंडाफोड़ नवगछिया पुलिस को मिली सफलता

CollageMaker 20210830 205640207

एसपी ने बिहपुर थाने में प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी

बिहपुर पुलिस एवं झंडापुर ओपी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 29 अगस्त की रात्रि में एन एच 31 के बगल में वोडाफोन मोबाइल टॉवर के पास सहोडी मोड़ के पास तेल टैंकर से तेल की चोरी कर बजार में बेचने वालों गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया ।

IMG 20210828 WA0040

सोमवार को बिहपुर थाना में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की मुझे जानकारी मिली थी की तेल टैंकर से तेलकटी किया जा रहा हैं जिसके बाद टीम भी गठित किया गया एवं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को कर्रवाई का निर्देश दिया गया ।वही दोनों थानाध्यक्षों के द्वारा संयुक्त छापेमारी में मौके पर से तीन व्यक्ति को टेक टैंकर से तेल निकालते रंगे हाथ पकड़ा गया ।

IMG 20210828 WA0037

वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा ।भागने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही हैं । इधर एस पी श्री सरोज ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति खंतर यादव साकिन मधुरापुर थाना भवानीपुर, मोहम्मद इमरान साकिन राटन थाना गोगरी ,खगड़िया एवं धर्मेंद्र चौधरी साकिन कारीचक थाना मूफसील जिला बेगूसराय हैं एवं भागने वाला व्यक्ति मोहम्मद सोहेल साकिन राटन थाना गोगरी जिला खगड़िया का हैं ।

सोहेल का अपराधीक इतिहास रहा है जिसमें वह पूर्व में झंडापुर कांड संख्या 354/19 में जेल जा चुका हैं । वही एक तेल टैंकर, 27 ड्रम डीजल लगभग 5400 लीटर, आधा कटा हुआ ड्रम ,टेक निकालने का पाइप एवं तीन मोबाइल भी जब्त कर किया गया हैं । इस छापेमारी दल में शामिल बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, एएसआई सतेन्द्र सिंह एवं बीएमपी सशस्त्र बल ,डीएपी सशस्त्र बल झंडापुर ओपी के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *