बांका के पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया हैं कि भीषण बाढ से शाहकुंड सहित सुलतानगंज प्रखंड के कई व नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड बाढ से प्रभावित हुए हैं।इसके लिए जिला प्रशासन को अपने लेटर पैड पर
ईमेल के जरिए मांग किया हैं कि नये सिरे से बाढ प्रभावित लोगों का जांच कर मुआवजा दि जाए।जिससे बाढ प्रभावित लोगों का जीवन यापन हो सके।साथ ही राजद कार्यकर्ताओं के कई साथीयों ने इन सभी समस्याओं से अवगत कराया हैं।इसके यथा शिध्र जांच कर बाढ पिडितो को मुआवजा दिया जाए।।
बांका के पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव ने बाढ पिडितो कि सहायता के लिए जिला अधिकारी से जांच कर मुआवजा कि मांग किए।।।
