बांका के पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव ने बाढ पिडितो कि सहायता के लिए जिला अधिकारी से जांच कर मुआवजा कि मांग किए।।।

IMG 20210830 WA0059

बांका के पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया हैं कि भीषण बाढ से शाहकुंड सहित सुलतानगंज प्रखंड के कई व नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड बाढ से प्रभावित हुए हैं।इसके लिए जिला प्रशासन को अपने लेटर पैड पर
ईमेल के जरिए मांग किया हैं कि नये सिरे से बाढ प्रभावित लोगों का जांच कर मुआवजा दि जाए।जिससे बाढ प्रभावित लोगों का जीवन यापन हो सके।साथ ही राजद कार्यकर्ताओं के कई साथीयों ने इन सभी समस्याओं से अवगत कराया हैं।इसके यथा शिध्र जांच कर बाढ पिडितो को मुआवजा दिया जाए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *