रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।अभाविप के आयाम राष्ट्रीय कला मंच नवगछिया के द्वारा ऑनलाइन देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कला मंच प्रमुख विश्वजीत चौधरी के नेतृत्व में किया गया था। इसका परिणाम सोमवार को जारी किया गया। जिसमें की प्रथम स्थान पर निक्की कुमारी द्वितीय स्थान पर प्रगति भारद्वाज और तृतीय स्थान पर भारती कुमारी एवं खुशी कुमारी रहीं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने बताया कि अभाविप द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी की उम्र 14 वर्ष से कम निर्धारित की गई थी। कुल 53 छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना एवं उनकी कला को राष्ट्र प्रेम से जोड़ना था। नगर मंत्री विश्वास वैभव ने रिजल्ट घोषित करते हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी को ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रतिभागियों को अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, नगर सह मंत्री कृष्णा कुमार,शिवम झा,मानस, कला मंच सह प्रमुख निकिता सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी विभूति झा, एसएफडी प्रमुख बाबूलाल सहित अभाविप के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।
ABVP के द्वारा ऑनलाइन देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया।।
