बिहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड परिसर में उम्मीदवारों और समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। दर्जनों उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।
बिहपुर-जमालपुर पैक्स अध्यक्ष पद की दौड़ में कई उम्मीदवार शामिल हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा युवा उम्मीदवार कुनाल कुमार उर्फ भानु झा की हो रही है। भानु झा सबसे कम उम्र के प्रत्याशी होने के कारण चुनावी माहौल में नई ऊर्जा ला रहे हैं।
प्रखंड परिसर में समर्थकों का उत्साह और उम्मीदवारों की रणनीतियां चुनाव को रोचक बना रही हैं। स्थानीय राजनीति में पैक्स अध्यक्ष पद की अहमियत को देखते हुए यह चुनाव क्षेत्र में खासा असर डाल सकता है।