बिहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। सुबह से ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो अपने उम्मीदवारों को समर्थन देने और नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने आए थे। दर्जनों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें मड़वा पूरब पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला खासा दिलचस्प हो गया है।
मड़वा पूरब क्षेत्र से अध्यक्ष पद की दौड़ में कई उम्मीदवार हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मनोज मिश्र के नामांकन को लेकर रही। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मनोज मिश्र ने मौजूदा अध्यक्ष मिन्टू राय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मिंटू राय के कार्यकाल में किसानों को ना तो सही समय पर कृषि लोन मिला और ना ही खाद। अगर जनता मुझे चुनती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हर किसान को समय पर लोन और खाद उपलब्ध हो।”
वहीं, प्रखंड परिसर में मौजूद समर्थकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। किसानों की समस्याओं और पैक्स की कार्यप्रणाली को लेकर हर उम्मीदवार अपने एजेंडे को बेहतर बता रहा है। ऐसे में मड़वा पूरब की जनता के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनके कृषि विकास और जरूरतों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा।
चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ रही हैं। अब देखना यह है कि मड़वा पूरब की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद कितनी पूरी होती है।