Peace committee meeting regarding Eid. ईद को लेकर शांति समिति की बैठक।
थाना बिहपुर के परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ईद को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर अंचला अधिकारी बलिराम प्रसाद ने किया। साथ में बिहपुर BDO सतीश कुमार उपस्थित थे।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने संचालन किया, उपस्थित सभी अधिकारी ने ईद मनाने को लेकर समस्याओं को सुना। उपस्थित लोगों से कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर कही भी उपद्रव करने वालो की पहचान की जाय।
वही ईद के लिए नमाज पढ़ने के लिए आने-जाने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएं। यह प्रयास रहे कि ईदगाह में आने जाने वालों के रास्ते की रुकावट को हटाया जाएं। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी ईद मनाने वालो की सुविधाओं की ख्याल रखने की अपील की गई। इस बैठक में ज़िला परिषद मोइन राइन, ज़िला परिषद प्रतिनिधी चंदन कुमार , महंत नवल किशोर दास, इरफान आलम, श्रवण भगत, निरंजन साह, सौरभ चौधरी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।