घटोरा धार पर पुल बनने से हजारों किसानों की तकदीर संवर जायेगी शाहनवाज हुसैन

IMG 20230417 WA0019

घटोरा धार पर पुल निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास।

बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा घटोरा गंगा धार पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पुर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो गौतम ने किया. घटोरा धार पर विधायक निधि से 60 लाख की लागत से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. घटोरा धार पर बड़ी तेजी मिट्टी भराई का कार्य भी किया जा रहा है। शिलान्यास के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा घटोरा धार पर पुल निर्माण हो जाने से इलाके के किसानों की तकदीर संवर जाएगी।

IMG 20230417 WA0021

इस मौके शाहनवाज ने बिहपुर विधानसभा में अन्य विकास कार्यों को लेकर एक करोड़ रुपये देने का घोषणा भी किया। वहीं विधायक ई शैलेंद्र ने कहा सोनवर्षा के घटोरा धार पर पुल निर्माण मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था। बाढ़ व बरसात के समय में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बाढ़ के समय करीब पांच माह तक धार के उसपर फैले करीब 5 हजार एकड़ से अधिक में फैले बहियार में खाद व बीज ले जाना किसी चुनौती कम से नही था.घटोरा पर पुल नही होने के कारण।

IMG 20230417 WA0018

किसान करीब 20 किलोमीटर घूम कर कारगिल, झौउआ, जमुनिया, पटपारा व गौरीपुर बहियार पहुंचते थे।इस घटोरा घाट पर पुलिया का निर्माण हो जाने से करीब दस गांवों के किसानों को फायदा होगा। पुल निर्माण कार्य शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल उठे.इस शिलान्यास के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनन्दन चौधरी , कार्य संचालक राजीव रंजन उर्फ बमबम , पुर्व प्रमुख अभिनंदन चौधरी ,अरविंद चौधरी ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप , चंद्रकांत , दीपक चौधरी, परमानंद राय , लालमोहन , सदानंद मंडल , सिंटू , विक्की चौधरी, सरपंच मिथिलेश चौधरी, सहित कई भाजपा के नेता व ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *