बैंक ऋण नहीं चुकाने पर वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।
थाना बिहपुर द्वारा बुधवार को बैंक ऋण नहीं चुकाने पर एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरोपी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मिल्की बिहपुर द्वारा ऋण लिया था और बैंक द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी उसकी रिकवरी नहीं हो रही थी, इस पर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रभारी पवन केसरी द्वारा वारंटी के घर पर जाकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी थाना बिहपुर क्षेत्र के जयरामपुर गांव के निवासी अमित चौधरी हैं,जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके बिहपुर थाने लाई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार करके थाना लाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इधर,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि मिल्की बिहपुर शाखा के कई ऐसे खाताधारक हैं,जो बैंक का ऋण नहीं चुका रहे हैं।बैंक द्वारा उनको बार-बार लिखित नोटिस दी जा रही है ताकि पैसे की रिकवरी की जा सकें,लेकिन वह बैंक में पैसा नहीं जमा कर रहे हैं व न ही लोक अदालत में समझौता कर रहे हैं।