लग्जरी बस  से पुलिस ने बरामद की 204 पेटी विदेशी शराब

FB IMG 1733833902333

नवगछिया: लग्जरी बस के तहखाने से पुलिस ने बरामद की 204 पेटी विदेशी शराब, चालक-खलासी गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक लग्जरी बस से 1829.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब की पेटियां बस के अंदर बने गुप्त तहखाने और सीटों पर छिपाकर रखी गई थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बस चालक और खलासी को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया।



गुप्त सूचना पर चला सघन जांच अभियान
नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि कदवा थाना को सूचना मिली थी कि बंगाल के दालकोला से पटना के लिए शराब की बड़ी खेप जा रही है। इस पर नवगछिया-चौसा मुख्य सड़क (SH-58) पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक लग्जरी बस (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01PC 9974) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से McDowell’s और Royal Stag ब्रांड की 4488 बोतलें (375 एमएल) और 810 बोतलें (180 एमएल) बरामद की गईं।

तहखाने में छिपाई गई थी शराब
पुलिस की तलाशी में पता चला कि शराब की पेटियां बस के नीचे बने विशेष तहखाने और यात्री सीटों पर रखी गई थीं। हैरानी की बात यह थी कि बस में एक भी यात्री नहीं था, केवल चालक और खलासी मौजूद थे।

बस मालिक के निर्देश पर चल रही थी डील
गिरफ्तार किए गए आरोपी नरेश राम (42 वर्ष), निवासी नालंदा, और अंकित कुमार (22 वर्ष), निवासी पटना, ने बताया कि बस मालिक के निर्देश पर दालकोला से शराब की खेप लोड कर पटना पहुंचाई जा रही थी।

पुलिस ने दर्ज किया केस
कदवा थाना में कांड संख्या 87/24 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस बरामदगी ने शराब माफिया के खिलाफ प्रशासन की सक्रियता को एक बार फिर साबित किया है।

img 20241210 wa00131202750932881110114
picsart 24 12 10 15 09 38 1974964815732624292295
img 20241210 wa00141239417919333644588

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *