कांटीधार से पशुपालक का शव पुलिस ने बरामद किया।

2020 7image 13 58 147212178deadbody

नवगछिया इस्माइलपुर थाना कमलाकुंड कांटीधार से पशुपालक का शव पुलिस ने बरामद किया। कमलाकुंड कांटी धार के सिंकदर यादव घर से पशु लेकर चराने गया था। वह वापस लौट कर घर नहीं आया। कांटीधार में डूबने से पशुपालक की मौत हो गयी थी। एसडीआरएफ की टीम ने कांटीधार में पशुपालक के शव की खोज की। शव बरामद किया गया। इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *