बिहार की सियासी पिच पर BJP के ‘फुल टॉस’ गेम को प्रशांत किशोर ने समझाया, RJD का लिया नाम

पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के दौरान वैशाली में सभा को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार के लोग वोट के दिन मुख्य रूप से चार मुद्दे पर ही वोट करते हैं. पहला जाति के नाम पर, जो इससे बच जाता है वो हिन्दू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट करता है. 2019 चुनाव (Lok Sabha Elections) में बिहार की जनता ने संकल्प किया था कि इस बार बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देंगे. बीजेपी के प्रत्याशी ने काम नहीं किया है लेकिन पुलवामा की घटना के बाद लोगों ने फिर से बीजेपी को वोट दे दिया, जो लोग इन दोनों से बच जाते हैं वो कहते हैं कि कितनी भी बुरी स्थिति क्यों न हो लेकिन लालू (Lalu Yadav) का जंगलराज नहीं चाहिए. जंगलराज के डर से लोग मजबूरी में बीजेपी को वोट दे रहे हैं.

Leave a Comment