उत्क्रमित उच्च विद्यालय खीराडीह के प्रधान रेखा कुमारी को निलंबित कर दिया गया।।

IMG 20230416 WA0014

परबत्ता प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खीराडीह पूरब के प्रभारी विद्यालय प्रधान रेखा कुमारी को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के आदेश का पालन नहीं करना महंगा पड़ गया है, उन्हें प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आशीष कुमार झा ने बताया की उत्क्रमित उच्च विद्यालय खीराडीह पूरब के विद्यालय प्रधान रेखा कुमारी को कार्यालय सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सह कार्य पालक पदाधिकारी पंचायत समिति परबत्ता द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

पूर्व में प्रखंड नियोजन इकाई सह कार्यपालक पदाधिकारी परबत्ता के द्वारा बिते वर्ष अप्रैल माह में उनका स्थानांतरण उत्क्रमित उच्च विद्यालय खिड़ाडीह पूरब से मध्य विद्यालय गोढ़ीयासी नयागांव परबत्ता में किया गया था, जिसका अनुपालन उनके द्वारा नहीं किया गया। जिसका जांच करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परबत्ता को निर्देश दिया गया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परबत्ता ने भी नहीं योगदान करने का जांच प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित किया था, जिससे स्पष्ट हुआ कि उनके द्वारा उक्त विद्यालय में योगदान नहीं दिया गया।

जांच प्रतिवेदन के आलोक में उनका वेतन स्थगित करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया स्पष्टीकरण भी पूछा गया, जिसके आलोक में अंतिम मौका दिया गया, उनसे फिर स्पष्टीकरण पूछा गया, उनके द्वारा स्पष्टीकरण का भी सुसंगत जवाब नहीं दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि वे सभी आदेशों का अवहेलना किया। स्थानांतरित विद्यालय में जाना नहीं चाहा निजी निर्णय हुआ जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र 452 दिनांक 28/ 2/23 के द्वारा प्राप्त निलंबन के आदेश एवं उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के आलोक में उन्हें निलंबित किया गया है।

इस अवधि में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परबत्ता के कार्यालय में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति बनाने का निर्देश उनको दिया गया। ताकि उनका जीवन भत्ता का भुगतान किया जा सके प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय आपकी उपस्थिति के लिए सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *