खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी निवासी समीर कुमार मिश्र व नीलू मिश्रा के पुत्र प्रवीण कुमार मिश्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में मारी बाजी। बताते चलें कि रविवार को जेईई एडवांस 2023 परिणाम की घोषणा किया गया है, इस परीक्षा में परबत्ता प्रंंखड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी निवासी समीर कुमार मिश्र व नीलू मिश्र के पुत्र प्रवीर कुमार मिश्र ने 4000 रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। जिसको लेकर स्थानीय क्षेत्रों में प्रशन्नता देखी जा रही है। चारों ओर इनके सफलता की कहानियां सुनाई जा रही है। जबकि वहीं खासकर परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने भी प्रवीण कुमार मिश्र के सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ये उनके मेहनत और परिश्रम का फल है कि आज वह आगे बढ़ रहे हैं और अपने गांव नयागांव हीं नहीं बल्कि खगड़िया जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।
इतना ही नहीं वहीं दूसरी ओर खगड़िया के सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार सौर्य उर्फ बाबुलाल सौर्य ने भी इनके सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए इन्हें उज्जवल भविष्य की बातें कही हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पुत्र की सफलता पर उनकी दिन रात की मेहनत और माता पिता के द्वारा दी गई संस्कार का परिणाम है, जिसके बदौलत ही प्रवीण कुमार मिश्र जैसे एक होनहार छात्र अपने सफलता का एक छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं। अंततः बताते चलें कि अनुराग आनंद के इस सफलता पर पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार, बिट्टू कूमार, विद्यानद मिश्र, इन्द्रनंद मिश्र, सुबोध मिश्र, डॉ कामाख्या चरण मिश्र, शिक्षक प्रभाष कुमार, प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी है। इतना ही नहीं, बताते चलें कि प्रवीण कुमार मिश्र की सफलता पर उन्हें बधाइयां का तांता लगा हुआ है। एक एक कर सभी लोग बधाइयां दिए जा रहे हैं।