बज्रलेश्वरनाथ धाम श्रावण महोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ

IMG 20240714 WA0001

22 जुलाई से शुरू होने वाले प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर कमेटी तैयारियों में जुट गया है।इसका उद्घाटन 21 को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा।मंदिर सह मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों सैलाब उमड़ेगा।वहीं शुक्रवार को बीडीओ एसएन पंडित,सीओ लनकुश कुमार व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंदिर परिसर में मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज की मौजूदगी में कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा किया।

इस मौके पर अधिकारियों ने अध्यक्ष मनोहर चौधरी से पूरी जानकारी लिया।सीओ लवकुश कुमार ने बताया कि मेला में सड़क के किनारे लगने वाले दुकानों को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया।वहीं मेला के दौरान विधि व्यवस्था,भीड़ नियंत्रण समेत मेला क्षेत्र व सड़क पर लगने वाले जाम को लेकर निदेशित किया गया है।वहीं मंदिर व मेलाक्षेत्र में साफ-सफाई,पेयजल व शौचालय को लेकर पीएचईडी को भी निदेशित किया गया है। इधर मंदिर कमेटी के सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा,गोपाल चौधरी,डब्लू राय,विजय राय,विलाश कुंवर,चंदन व आशुतोष चौधरी आदि ने कहा कि कमेटी द्वारा यहां हरसाल कांवरियों के सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर मुहैया कराए जाने वाली चिकित्सा,सुरक्षा,पेयजल,रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर जिले के सक्षम व वरीय पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *