ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक

18 07 2023 bihar 84 23475213 20422884

मुहर्रम के अवसर पर बिहपुर,नारायणपुर व खरीक प्रखंडों के 27 गांवों के अखाड़े अपने अपने खलीफाओं के नेतृत्व में ताजिया व जूलूस के साथ बिहपुर प्रखंड के मंजिलगाह मैदान पर पहुंचते हैं।बिहपुर इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि अखाड़ों के खलीफाओं को अपने अपने संबधित थाना से ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है।इधर बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि संबधित थानाक्षेत्र के खलीफाओं द्वारा लाईसेंस के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।वहीं दोनो थानाक्षेत्र में मुहर्रम पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार तक क्रमश:56 व 20 लोगों पर धारा107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।मुहर्रम 17 जुलाई को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *