नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया

IMG 20240423 WA0005

नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया. चुनाव के दौरान गाड़ियों को पुलिस के द्वारा चुनाव कार्यो के लिए पकड़ा जा रहा है। जिसके कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अब यात्री ट्रेन से आ जा रहे हैं। जिसको लेकर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। नवगछिया आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

आरपीएफ स्पेक्टर मृणाल कुमार ने स्टेशन और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा करते समय जहां गंदगी न फैलाने , ट्रेन व प्लेटफार्म पर साफ सुथरा रखे , बिना टिकट यात्रा न करने, नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने के साथ-साथ अनजान व्यक्ति से ट्रेन या प्लेटफार्म पर दोस्ती ना करें , किसी भी व्यक्ति का दिया हुआ सामान ना खाएं, ट्रेन व प्लेटफार्म पर गेट के पायदान पर खड़े होकर एवं रेल की पटरी पर चलते समय मोबाइल के द्वारा सेल्फी फोटो ना ले, ट्रेन में यात्रा करते समय अपने मोबाइल लैपटॉप को चार्ज में लगा कर ना सोए , महिला बोगी में पुरुष सफर न करें पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी। स्टेशन परिसर में फोर व्हीलर टू व्हीलर एवं अन्य गाड़ी पार्किंग स्थल पर ही लगाए। प्लेटफॉर्म या ट्रेन में छोटे बच्चे रोते हुए या सहमे हुए डरे हुए नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें। टिकट काउंटर से या लाइसेंस धारी एजेंट से चेक करके रिजर्वेशन या जनरल टिकट ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *