नवगछिया खगड़िया के गोगरी जमालपुर से नवगछिया आ रही टेंपो नवगछिया जीरोमाइल में पलट गई।

accident

नवगछिया खगड़िया के गोगरी जमालपुर से नवगछिया आ रही टेंपो नवगछिया जीरोमाइल में पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद परिजन रामस्वरूप यादव ने बताया कि घायलों में उसकी बेटी साजन देवी और जमाई नीतीश कुमार शामिल है। दोनों गोगरी से नवगछिया आ रहे थे। इसी दौरान सामने से ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे टेंपू पलट गया। और दोनों उसी में दब गए किसी तरह दोनों को बाहर निकल गया। टेंपो में अन्य 10 आदमी भी सवार थे। मगर उन्हें कुछ नहीं हुआ। दोनों का इलाज मंडल अस्पताल में करवा कर भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *