जाति गणना के द्वितीय चरण प्रशिक्षण का निरीक्षण करने बिहपुर पहुंचे एसडीओ ।।

प्रशिक्षक व प्रशिक्षु दोनों को दिए कई अहम जरूरी जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश…

नवगछिया। बिहार जाति गणना 2022 के द्वितीय चरण 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा।इसके लिए प्रखंड में 322 प्रगणकों व 63 पर्यवेक्षकों समेत 39 रिजर्व का प्रशिक्षण मधुसूदन सर्वोंदय प्लस टू हाईस्कूल बिहपुर में शुरू हो चुका है। यह प्रशिक्षण पांच से 11 अप्रैल तक चलेगा।वहीं गुरूवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हांने प्रशिक्षक व प्रशिक्षु दोनों को कई अहम व जरूरी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

IMG 20230407 WA0001

इधर प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षक अनिल कुमार दीपक, रवि कुमार, त्रिपुरारी चौधरी, डॉ संजय कुमार, रूपेश कुमार आदि के द्वारा बिहार जाति गणना 2022 के द्वितीय चरण किस प्रकार गणना करना है। उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षु प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को बताया गया कि डोर-टू-डोर पहुंचकर आपको 17 कालम पपत्र सही सही भरना है।इसके लिए सरकार द्वारा 215 जाति कोड व 56 शैक्षणिक कोड दिया गया है। बिहपुर में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी स्वंय बीडीओ सतीश कुमार कर रहे हैं। वहीं प्रशिक्षण के दौरान कई प्रशिक्षु ने क्षेत्र में जाति गणना को लेकर किए जा रहे प्रश्नों को प्रशिक्षक के समक्ष रखकर उसके बारे में भी जानकारी ले रहे हैं।ज्ञात हो कि सात जनवरी से 23 जनवरी तक हुए मकान गणना कार्य पूर्ण हो चुका है।

Leave a Comment