नीतीश कुमार को भारत माता की जय बोलना भी सांप्रदायिक लगता है’, सरकार पर BJP का तीखा हमला

पटना: विधान मंडल (Bihar Assembly) में राष्ट्रगीत (National Anthem) को लेकर बिहार की राजनीति में बहस छिड़ गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी (BJP) ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान जिस ‘वंदे मातरम् ‘ का जय घोष कर क्रांतिकारियों ने संघर्ष और उत्सर्ग की ऊर्जा पाई, उसके गायन को नीतीश कुमार ने वोट बैंक की राजनीति के दबाव में बंद करा दिया. उन्हें ‘भारत माता की जय’ बोलना भी सांप्रदायिक लगता है.

Leave a Comment