सुलतानगंज अगुवाई पुल निर्माण कार्य के दौरान एक सप्ताह पुर्व नाव दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत होने पर एसडीआरएफ टीम ने मौजूद दियरा के पास शव को किया बरामद|
अगुवाई पुल निर्माण कार्य में एक सप्ताह पुर्व नाव चालक के डुबने पर मौत होने पर मौजूद दियरा के पास शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिये भागलपुर भेजे ।

भागलपुर सुलतानगंज अगवानी पुल निर्माण कार्य के दौरान एक सप्ताह पुर्व नाव से पैर फिसलने के दौरान ब्रजेश कुमार, डुमरिया बुजुर्ग पर्वता के रहनेवाले कि मौत हो गई थी | वही गंगा में डुबे शव कि खोजबीन एसडीआरएफ टीम द्वारा करने पर आज शनिवार के दिन सुबह मौजमा दियरा के पास ब्रजेश कुमार कि शव को बरामद करते हुये परिजनों को सौप कर पोस्मार्टम के लिये भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है| वही इस घटना को लेकर पुरे परिवार में कोहराम मच गया है|